महिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा की एक पहल 'मानसी' प्रोजेक्ट का अनावरण
08-Jun-2024 08:53 PM 9136
जयपुर, 08 जून (वार्ता ) महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं लेकिन स्वास्थ्य और शिक्षा तथा करियर के चुनाव में उन्हें अब भी पूरे अधिकार नहीं मिले हैं ऐसे में अब इस अंतर को कम करने की जरूरत है। प्रताप आईवीएफ की चेयरपर्सन डॉ सुमन कंवर तंवर ने प्रोजेक्ट 'मानसी' के अनावरण पर कार्यक्रम में बोलते हुए आज यह बात कही। डॉ. सुमन ने बताया कि प्रोजेक्ट मानसी महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, परिवार से लेकर फाइनेंस के बारे में जागरूक करेगा। इस प्रोजेक्ट में वे सभी महिलाएं जुड़ सकती हैं जिन्हें या तो स्वयं मदद की आवश्यकता है या फिर जो अन्य महिलाओं की मदद करना चाहती हैं। आयोजन में मेंस्ट्रुअल हेल्थ और हाइजीन पर एमिटी यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर के साथ चर्चा हुई। जिसमें प्रताप आईवीएफ की डॉ सुमन, डॉ रुचि सिंह और डॉ कंचन ने सभी श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर दिए। प्रताप आईवीएफ डायरेक्टर डॉ. रुचि ने बताया कि प्रताप आईवीएफ महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है, जिसमें संचालन से लेकर डॉक्टर्स की टीम तक ज्यादातर महिलाएं सदस्य ही हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^