महोबा में बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक चार की मौत
10-Jul-2023 07:30 PM 2845
महोबा 10 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खन्ना क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक चरवाहे की मौत हो गई। जिले में आकाशीय बिजली से पिछले तीन दिनों में चार लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनाओं पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये अधिकारियों को प्रभावित परिवारों की मदद के निर्देश दिये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम ने बताया कि पचपहरा गांव में चरवाहा राम भरोसे (62) बकरियों को चराने के लिए जंगल गया था कि तेज बारिश शुरू हो गयी। उससे बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इस बीच गरज चमक पेड़ में बिजली गिर गयी। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग की मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में छिटपुट बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन दिनों के भीतर चार चरवाहे ओर 64 बकरियां मौत की शिकार बनी है। इसके पूर्व महोबकंठ के तेली पहाड़ी गांव में 38 वर्षीय महिला रामरती, उमरई में 60 वर्षीय खेमचंद्र, कबरई के छानीकलां में मातादीन की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हुई है। अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद के लिए कार्यवाही शुरू कराई गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^