01-Jul-2024 08:35 PM
2394
नयी दिल्ली 01 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में मक्का और सोयाबीन को बढ़ावा देने के लिए पूरी मदद करेगा।
श्री चौहान ने सोमवार को यहां छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों एवं कृषि क्षेत्र का हित सर्वोपरि है और इसी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार हरसंभव सहायता देती रहेगी। देश में कृषि क्षेत्र की तेजी से प्रगति के उद्देश्य से श्री चौहान ने राज्यवार चर्चा की पहल की है। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण सचिव संजीव चोपड़ा सहित केंद्र और राज्य के कृषि एवं बागवानी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, दलहन, तिलहन, बागवानी, नमो ड्रोन दीदी, आयल पाम मिशन सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं और दलहन, तिलहन तथा बागवानी आदि को बढ़ावा देने के साथ ही कृषि एवं किसान कल्याण से जुड़े अन्य अनेक विषयों पर चर्चा हुई।
श्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को केंद्र के स्तर पर कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिल-जुलकर काम करते रहेंगे। उन्होंने दलहन और तिलहन को प्रोत्साहित करने की केंद्र सरकार की नीति का उल्लेख भी किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में मक्का और सोयाबीन को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त अवसर है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खरीफ सीजन में खाद-बीज आदि की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।...////...