मलान के प्रहार से बांग्लादेश चारों खाने चित्त,इंग्लैंड 137 रन से जीता
10-Oct-2023 07:57 PM 3880
धर्मशाला 10 अक्टूबर (संवाददाता) डेविड मलान (140) के शतकीय प्रहार के बाद रीस टॉप्ली(43 रन पर चार विकेट) के कातिलाना प्रदर्शन के बूते इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी विश्वकप के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 137 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 364 रन बनाये जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 48.2 ओवर के खेल में 227 रन पर ही सिमट गयी। इंग्लैंड की जीत की बुनियाद सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने रखी जिन्होने मात्र 107 गेंदों में 140 रनों ठोक दिये। मलान के अलावा जो रूट के 68 गेंदों में 82 रन और जॉनी बेयरस्टो की 52 रनो की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड भारी भरकम स्कोर खड़ा करने में सफल रही।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^