24-May-2023 08:09 PM
8675
कुआला लंपुर, 24 मई (संवाददाता) किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय और पीवी सिंधु ने बुधवार को मलेशिया मास्टर्स में अपने अभियान की ज़ोरदार शुरुआत करते हुए टूर्नामेंट के दूसरे चरण में जगह बना ली।
श्रीकांत ने 37 मिनट चले पहले चरण के पुरुष एकल मुकाबले में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को आसानी के साथ 21-12, 21-16 से हराया। सिंधु को महिला एकल का पहला गेम आसानी से जीतने के बाद थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वह डेनमार्क की लिने क्रिटोफरसन को 21-13, 17-21, 21-18 से हराने में सफल रहीं। प्रणय ने चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन के हाथों पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी की और 16-21, 21-14, 21-13 से मुकाबला जीत लिया।...////...