ममता ने अपनी पार्टी की छात्र इकाई को उसके स्थापना दिवस पर दी बधाई
28-Aug-2023 02:38 PM 7231
कोलकाता, 28 अगस्त (संवाददाता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपनी पार्टी की छात्र इकाई तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) को उसके स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं। सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया,“जब हम पूरे बंगाल में टीएमसीपी स्थापना दिवस मना रहे हैं, तब मैं गर्व और पुरानी यादों से भर गई हूं। एक पूर्व छात्र नेता के रूप में, मैं हमारे राष्ट्र को आकार देने में छात्रों और युवाओं की शक्ति को समझती हूं। छात्र परिषद के सभी युवा के लिए साझा दृष्टि के प्रति आपकी प्रतिबद्धता...मेरे दिल को छू जाती है।” उन्होंने कहा,“हम एक साथ मिलकर उज्जवल भारत के लिए लोकतंत्र और प्रगति के मूल्यों का समर्थन करना जारी रखेंगे।” टीएमपीसी ने एस्प्लेनेड के पास मेयो रोड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे एक रैली का भी आयोजन किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^