ममता ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को व्यापार सम्मेलन में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित
13-Sep-2023 12:53 PM 4648
कोलकाता, 13 सितंबर (संवाददाता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि वह दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात करके बहुत खुश है। सुश्री बनर्जी ने कहा कि उऩ्होंने मुलाकात के दौरान श्री विक्रमसिंघे को 21 से 22 नवंबर के बीच होने वाले कोलकाता व्यापार सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, 'मैं उनके अभिवादन से अभिभूत हो गयी हूं और उन्हें कोलकाता में बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन 2023 में आमंत्रित किया है। मुझे श्रीलंका आने का निमंत्रण दिया है।” सुश्री बनर्जी ने कहा, 'यह गहरे निहितार्थों वाली एक सुखद बातचीत थी।' सुश्री ममता बनर्जी दुबई में रात्रि विश्राम के बाद स्पेन के बार्सिलोना जाने के लिए बुधवार सुबह मैड्रिड के लिए रवाना हुईं। उल्लेखनीय है कि वह एनआरआई और विदेशी उद्योगपतियों और निवेशकों को बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए स्पेन जाने के लिए मंगलवार को यहां से दुबई के लिए रवाना हुई हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^