मंदिर के सामने पार्षद कार्यालय बनाने के प्रयास का लोगों ने किया विरोध
16-Sep-2023 02:49 PM 8083
जयपुर 16 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में झोटवाड़ा क्षेत्र में खातीपुरा पुलिया के नीचे स्थित तेजाजी मंदिर के सामने हैरिटेज नगर निगम के वार्ड संख्या अड़तीस के पार्षद द्वारा अपना कार्यालय बनाने के लिए अग्रसर होने पर आस पास की कोलोनियों के लोगों ने शनिवार सुबह इसके विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। शिव तेजा क्लब के अनुसार वार्ड संख्या अड़तीस के पार्षद सुमेर सिंह जोधा के लिए कार्यालय बनाने के लिए पुलिया के नीचे तेजाजी मंदिर के मुख्य द्वार के ठीक सामने नींव खोदकर पत्थर एवं बजरी डाल दी गई। नींव के खोदते ही इसका क्लब एवं आस पास के लोगों ने विरोध किया और इसकी शिकायत नगर नगम के आयुक्त से की गई। लेकिन एक दिन बाद ही पत्थर एवं बजरी भी डालकर कार्यालय बनाने की कोशश की जा रही है। क्लब एवं आस पास की कालोनियों के लोगों ने सुबह मंदिर के सामने एकत्रित होकर इसका जोरदार विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों में बबीता, मुकेश शर्मा आदि ने बताया कि पार्षद अवैध रुप से मंदिर के सामने अपना कार्यालय बनाना चाहते है जबकि कार्यालय अन्यत्र कहीं भी बनाया जा सकता है, मंदिर के प्रवेश द्वार के एकदम सामने अगर कार्यालय बन गया तो मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जायेगी। उन्होंने बताया कि तेजाजी महाराज के मंदिर परिसर में वार्षिक मेला भी भरता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं ऐसे में यहां कार्यालय बन गया तो श्रद्धालुओं के खड़े होने तक की जगह नहीं बचेगी। उन्होंने मांग की कि होने वाले इस निर्माण पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि अगर इसका निर्माण नहीं रोका गया तो सभी लोग मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^