मंत्री और प्रधान सचिव की डॉग-फाइट में चौपट हुई बिहार की शिक्षा
05-Jul-2023 09:29 PM 5716
पटना 05 जुलाई (संवाददाता) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि शिक्षा मंत्री और विभागीय प्रधान सचिव में डॉग फाइट करा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया, इन दोनों को पद से हटाया जाना चाहिए। श्री मोदी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर कभी रामचरित मानस पर जातिवादी टिप्पणी करते हैं, तो कभी हवाई अड्डे पर उनके सामान में कारतूस बरामद होती है और कभी मीडिया में प्रचार पाने के लिए वे कुलाधिपति के समक्ष राजनीतिक भाषण करने लगते हैं। ऐसे शिक्षा मंत्री छात्रों को क्या संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की बरबादी के लिए श्री लालू प्रसाद यादव के एक बड़बोले विधायक का मंत्री बनना ही काफी था। ऊपर से मुख्यमंत्री ने कोढ़ में खाज की तरह एक बद्जुबान अफसर को इस विभाग का प्रधान सचिव भी बना दिया। भाजपा सांसद ने कहा कि अब मंत्री और प्रधान सचिव की लड़ाई में दोनों स्तरों से तुगलकी फरमान जारी हो रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को औकात बताने पर तुले हैं। एक पर श्री लालू प्रसाद यादव और दूसरे पर श्री नीतीश कुमार का वरदहस्त है। उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव की जुबान ही इस महकमे का कानून है। नीचे के अधिकारी निलंबित करने की धमकी और पैंट गीला करने जैसी गाली के बीच कैसे काम कर रहे हैं, इसका अनुमान लगाया जा सकता है। श्री मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार की विफलता के चलते राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में सत्र अनियमित है। स्नातक स्तर पर हजारों सीटें खाली रह जाएंगी। छात्र यहां दाखिला नहीं लेना चाहते। विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 40 फीसद पद खाली पड़े हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^