मंत्री पद के दावेदार नाखुश हैं क्योंकि मैदान भीड़भाड़ वाला हो गया : गडकरी
07-Jul-2023 11:03 PM 1811
नागपुर, 7 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि जो लोग मंत्री बनने के इच्छुक थे वे अब नाखुश हैं क्योंकि यह क्षेत्र भीड़भाड़ वाला हो गया है। उन्होंने कहा कि वे (विधायक) नहीं जानते कि उनके “सिले हुए सूट” (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) क्या करें। श्री गडकरी ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के भीड़ भरे राजनीतिक परिदृश्य में महत्वाकांक्षी मंत्रियों के असंतोष पर बात कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति यह स्वीकार कर ले कि उसे अपनी योग्यता से अधिक मिला है तो वह व्यक्ति संतुष्ट और खुश रह सकता है। श्री गडकरी ने कहा अन्यथा, नगरसेवक नाखुश हैं क्योंकि वे विधायक नहीं बने, विधायक नाखुश हैं क्योंकि वे मंत्री नहीं बने और मंत्री असंतुष्ट रहते हैं क्योंकि उन्हें अच्छा मंत्रालय नहीं मिला। श्री गडकरी ने कहा, “जो लोग मंत्री बनने वाले थे वे नाखुश हैं और सोच रहे हैं कि क्या उनकी बारी कभी आएगी, इतनी भीड़ हो गई है।” वे (विधायक) सूट सिलवाकर (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) तैयार थे। अब सवाल यह उठता है कि उस सूट का क्या किया जाए क्योंकि वहां उम्मीदवारों की भीड़ है।' श्री गडकरी ने आगे कहा, “एक हॉल में उसकी क्षमता से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं, लेकिन मंत्रालय का आकार नहीं बढ़ाया जा सकता।” अजित पवार के राज्य सरकार में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर यह टिप्पणी आई है और विपक्षी नेता दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उसकी सहयोगी भाजपा के विधायकों में उनकी मंत्री पद की महत्वाकांक्षा के कारण असंतोष पनप रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^