10-Dec-2023 11:21 PM
9087
नयी दिल्ली, 10 दिसम्बर (संवाददाता) विदेश मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्टों को फर्जी और मनगढ़ंत करार दिया है, जिनमें आरोप लगाया गया है कि इस साल अप्रैल में अमेरिका एवं कनाडा स्थित भारतीय मिशनों को प्रवासी सिख संगठनों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिए जाने की बात कही गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, "हम दृढ़ता से कहते हैं कि ऐसी रिपोर्टें फर्जी और पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं। ऐसा कोई ज्ञापन नहीं है।"
श्री बागची ने कहा, "यह भारत के खिलाफ निरंतर दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है। विचाराधीन आउटलेट पाकिस्तानी खुफिया द्वारा फैलाए गए फर्जी आख्यानों को प्रचारित करने के लिए जाना जाता है। लेखकों के पोस्ट इस जुड़ाव की पुष्टि करते हैं। जो लोग ऐसी फर्जी खबरों को बढ़ावा देते हैं, वे ऐसा केवल अपनी विश्वसनीयता की कीमत पर करते हैं।”
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2023 में जारी एक गुप्त ज्ञापन के अनुसार, भारत सरकार ने उत्तरी अमेरिका में अपने वाणिज्य दूतावासों को पश्चिमी देशों में सिख प्रवासी संगठनों के खिलाफ "परिष्कृत कार्रवाई योजना" शुरू करने का निर्देश दिया था।...////...