मनरेगा श्रमिकों का पारदर्शी तरीके से हो भुगतान : कांग्रेस
30-Aug-2023 07:57 PM 1942
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार ने समाज के सबसे कमज़ोर नागरिक को मनरेगा के लाभ से वंचित करने के लिए आधार और टेक्नोलॉजी को हथियार बना कर गरीबों को तबाह करने का जो काम किया है उसे बंद करके मनरेगा श्रमिकों के बकाए का पारदर्शी तरीके से भुगतान किया जाना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मनरेगा के श्रमिकों के बकाए का पूरा भुगतान समय पर किया जाना चाहिए और इसमें पारदर्शिता लाने के लिए ओपन मस्टर रोल और सोशल ऑडिट लागू किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि मनरेगा के लिए आधार आधारित भुगतान प्रणाली से भुगतान अनिवार्य करने की समय सीमा पहले 31 अगस्त तक चार बार के विस्तार के बाद बढाई गई और अब इसे पांचवीं बार बढाकर 31 दिसंबर किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^