24-Jun-2025 06:30 PM
8141
मुंबई, 24 जून (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता और एंकर मनीष पॉल ने फिल्म ‘जुगजुग जियो’ के तीन साल पूरे होने पर इस फिल्म का रीकैप वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।फिल्म ‘जुगजुग जियो’ के रिलीज़ को तीन साल पूरे हो गए हैं, और इस मौके पर मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक खास थ्रोबैक पल शेयर किया। मनीष ने फिल्म का एक रीकैप वीडियो शेयर करते हुए लिखा, क्या शानदार अनुभव था ये फिल्म! धन्यवाद। इसके साथ उन्होंने करण जौहर, राज मेहता, धर्मा प्रोडक्शंस समेत बाकी टीम को टैग किया। फिल्म जुगजुग जियो में मनीष पॉल और वरुण धवन की भाईचारे वाली केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। उनकी कॉमिक टाइमिंग और वरुण के साथ उनकी मज़ेदार जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। मनीष ने इस फिल्म को अपने करियर के टर्निंग पॉइंट के तौर पर याद किया है।मनीष पॉल जल्द ही वरुण धवन के साथ दो फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। वह ‘सनी संसकारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण और जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, साथ ही वरुण और डेविड धवन के साथ एक और कॉमिक फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में भी दिखेंगे।...////...