09-Mar-2022 10:23 PM
5409
इंफाल 09 मार्च (AGENCY) मणिपुर में 12वीं आम विधानसभा चुनाव में 89.3 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो अब तक का रिकॉर्ड मतदान है।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) राजेश अग्रवाल ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। दसवें और 11वें आम चुनावों के दौरान मतदान प्रतिशत क्रमशः 79.5 प्रतिशत और 86.4 फीसदी रहा था। इस बार दो चरणों में मतदान 28 फरवरी और पांच मार्च को हुआ था।
राज्य के कुल 60 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 विधानसभा क्षेत्रों में 90 प्रतिशत या उससे अधिक मतदान दर्ज किए गए। साठ विधानसभा क्षेत्रों में वांगोई ने सबसे अधिक 94.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया उसके बाद चंदेल में 94.3फीसदी, मायांग इंफाल में 94.1 प्रतिशत, लामलाई में 93.7 फीसदी, तेंगनौपाल में 93.5 प्रतिशत, लामसांग में 93.4 फीसदी, हियांगलम में 93.4 प्रतिशत तथा हीरोक में 93.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 90.5 प्रतिशत था जबकि पुरुष मतदान 87.9 फीसदी दर्ज किया गया।
आम चुनावों में दिव्यांग मतदाताओं की भारी भागीदारी देखी गई है। कुल 14565 दिव्यांग मतदाताओं में से 90 प्रतिशत से अधिक ने मतदान में भाग लिया। इनमें से 1235 दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मतपत्रों के माध्यम से अपने-अपने घरों में आराम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।...////...