20-Jul-2023 03:44 PM
2926
नयी दिल्ली, 20 जुलाई (संवाददाता) आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट से सांसद एवं विदेश राज्य मंत्री राज कुमार रंजन सिंह ने गुरुवार को कहा कि राज्य में दो महिलाओं के साथ बर्बरता करने वाले आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री सिंह ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “ अपराधी पकड़े जा चुके हैं। ”
मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके साथ बर्बरता की घटना के संबंध में पूछे गये सवाल पर श्री सिंह ने कहा, “ यह घटना बहुत दुखद है। आरोपी पकड़े जा चुके हैं। ”
श्री सिंह ने उनका घर जलाये जाने की घटना पर कहा, “ भीड़ तो भीड़ है, उसका क्या कर सकते हैं। ”
गौरतलब है कि मणिपुर में दो कुकी महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यहार किये जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद झकझोर देने वाले इस हादसे का पता चला। मणिपुर में करीब डेढ़ महीने से जातीय हिंसा की घटनायें हो रही हैं। राज्य में घर जलाने और हिंसक वारदातों में बड़ी संख्या में लोग मारे गये हैं। हिंसक घटनाओं के बीच ही भीड़ ने श्री सिंह का घर भी जला दिया था।...////...