मनोरंजन के लिए ईवीएम पर तरह-तरह का राहुल गांधी दे रहे बयान : मांझी
16-Jun-2024 08:44 PM 2522
गया, 16 जून (संवाददाता) केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर तंज कसते हुए आज कहा कि श्री गांधी अपने मनोरंजन के लिए ईवीएम पर तरह-तरह का बयान दे रहे हैं। श्री मांझी ने यहां रविवार को एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी अपने मनोरंजन के लिए ईवीएम पर तरह-तरह का बयान दे रहे हैं। जबकि ईवीएम में गड़बड़ी की कोई बात नहीं है, सदि ईवीएम में गड़बड़ी होती, तो इन लोगों को इतनी सीट नहीं आती। मंत्री ने कहा कि कर्नाटक सहित कई राज्यों में इनको ज्यादा सीटें आई हैं, फिर भी अपनी कमजोरी छुपाने के लिए ईवीएम पर बयान बाजी कर रहे हैं। गलतफहमी फैलाकर इन लोगों को इतनी सीटें आ भी गई है, आने वाले अगले चुनाव में इनका अता-पता नहीं रहेगा। ये लोग तरह-तरह का बयान देकर जनता के बीच में भ्रम फैला रहे हैं। कभी ईवीएम पर तो कभी आरक्षण और संविधान को बदलने की बात कहते हैं, इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इस मौके पर टिकारी विधायक अनिल कुमार, जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^