जेसीआई ने किया प्यार का नगमा का आयोजन में शामिल हुए शहर के कई जोड़े
27-Sep-2021 05:04 PM 2347
रायपुर । छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जेसीआइ के एक कार्यक्रम में कई जोड़े शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने पति-पत्‍नी के बीच रिश्‍ते को हमेशा बनाए रखने और उन्‍हें मजबूत करने के लिए कई टिप्‍स आपस में साझा किए गए। जीवनभर रिश्ता बेहतर ढंग से निभाने के लिए एक-दूसरे की चिंता करना और हर पल सहयोग करना पति-पत्नी के लिए जरूरी है। दोनों ही यदि अपने-अपने ससुराल के सदस्यों को मान-सम्मान दें तो परिवार में मिठास घुलेगी और वह परिवार हमेशा सुखी रहेगा। यह संदेश अनेक पति-पत्नी ने दिया। मौका था, जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की ओर से आयोजित कार्यक्रम प्यार का नगमा का। इसमें 45 से अधिक जोड़ों ने प्रस्तुति दी और अपने खुशहाल जीवन को बयां किया। organization..///..many-couples-of-the-city-participated-in-the-organization-of-jcis-pyaar-ka-nagma-320001
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^