मराठावाड़ा क्षेत्र को पानी मुहैया कराएगी महाराष्ट्र सरकार
28-Mar-2022 11:59 PM 5208
उस्मानाबाद, 28 मार्च (AGENCY) महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार कृष्णाकोर घाटी को मराठवाड़ा क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने और उस्मानाबाद और लातूर जिलों की पानी की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। वे यहां भारत शिक्षण संस्था के शिवाजी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने शिवाजी कॉलेज में शिवाजी महाराज की प्रतिमा और शिवाजीराव दाजी मोरे की पूर्ण-लंबाई वाली प्रतिमा का भी अनावरण किया। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, मैं मराठवाड़ा के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। राज्य सरकार मराठवाड़ा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, हम इस मुद्दे पर एकजुट हैं कि मराठवाड़ा के सभी विधायक और सांसद किर्शनाखोर से मराठवाड़ा क्षेत्र तक पानी लाने पर सहमत हो गए हैं. इस मौके पर सांसद ओमप्रकाश राजेनिंबालकर, एमएलसी विक्रम काले, सतीश चव्हाण, अमर राजुरकर, ज्ञानराज चौगुले, संभाजी पाटिल निलंगेकर, पूर्व विधायक मधुकर चव्हाण, भारत शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अमोल शिवाजी मोरे, उपाध्यक्ष अश्लेषेश मोरे और गुरुबाबा महाराज औसेकर मौजूद थे. गौरतलब है कि भारत प्राथमिक विद्यालय 1941 में तात्याराव मोरे द्वारा शुरू किया गया था। स्वतंत्रता-पूर्व काल में लगाए गए ये पौधे आज विशाल बरगद के पेड़ बन गए हैं। चव्हाण ने कहा कि इसका श्रेय स्वर्गीय श्रीधर मोरे और शिवाजीराव मोरे को जाता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^