28-Feb-2022 09:09 AM
1220
औरंगाबाद, 28 फरवरी (AGENCY) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए हैं तथा दो मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीड़ में पांच संक्रमित मिले हैं तथा एक मरीज की मौत हुई है, वहीं हिंगोली में भी एक मरीज की मौत हो गयी। इसके साथ ही औरंगाबाद में 11,लातूर में नौ, परभानी में चार, नंदेड़ में तीन तथा ओसमानाबाद में दो नए संक्रमित मिले हैं।
इसी अवधि में राज्य में 782 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,65,298 हो गयी। वहीं दो मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,697 पहुंच गयी।
इस दौरान 1,361 मरीजो ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद ठीक होने वालो की कुल संख्या 77,10,376 हो गयी। वर्तमान समय में संक्रमण दर 98.02 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.82 फिसदी है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में 7,228 मामले सक्रिय है। वहीं अभी तक ओमिक्रोन वैरिएंट के 4,629 मामले सामने आ चुके हैं।...////...