मत्स्य पालन बुनियादी ढांचा विकास निधि की अवधि तीन वर्ष बढायी गयी
08-Feb-2024 11:26 PM 2149
नयी दिल्ली 08 फरवरी (संवाददाता) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7522.48 करोड़ रुपये के स्वीकृत कोष और 939.48 करोड़ रुपये के बजटीय प्रावधान के तहत मत्स्य पालन बुनियादी ढांचा विकास निधि (एफआईडीएफ) के अगले तीन वर्षों के लिए 2025-26 तक विस्तार को गुरूवार को मंजूरी दे दी। मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए बुनियादी ढांचे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने 2018-19 के दौरान 7522.48 करोड़ रुपये के कुल कोष के साथ मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (एफआईडीएफ) बनाया था। वर्ष 2018-19 से 2022-23 की अवधि के दौरान एफआईडीएफ के कार्यान्वयन के पहले चरण में 5588.63 करोड़ रुपये की कुल 121 मत्स्य पालन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी। एफआईडीएफ के विस्तार से राज्य में मछली पकड़ने के तंत्र, कोल्ड स्टोरेज, मछली परिवहन सुविधाएं, एकीकृत कोल्ड चेन, आधुनिक मछली बाजार, ब्रूड बैंक, हैचरी, जलीय कृषि विकास, मछली बीज फार्म जैसे विभिन्न मत्स्य पालन बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आएगी। मत्स्य पालन प्रशिक्षण केंद्रों, मछली प्रसंस्करण इकाइयों, मछली चारा मिलों,संयंत्रों, गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के जहाजों, रोग निदान प्रयोगशालाओं, समुद्री कृषि और जलीय संगरोध सुविधाओं के लिए भी ढांचा विकसित किया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^