मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरुवार देर रात ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में उपचाररत रोगियों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी श्री पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंजबासौदा के श्री रूपसिंह, विदिशा जिले के नटेरन के श्री रामकरण कुशवाहा, सागर जिले के खुरई की श्रीमती कलावती, सतना जिले के श्री सनत कुमार और हरदा जिले के श्री मुकेश कलम के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देशदिए।