मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा पहुंचे और आम लोगों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव का अमरवाड़ा के ग्राम सकरवाड़ा आगमन पर गणमान्य नागरिकों ने फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने धन्यवाद रैली में शामिल होकर अमरवाड़ा के लोगों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने अमरवाड़ा के लोगों के स्नेह से अभिभूत होकर उन पर फूलों की वर्षा की और उनका आत्मीय अभिवादन किया।