मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विज़न से उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी को मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग का मजबूत आधार मिला है। राज्य सरकार की यह पहल स्वास्थ्य विनिर्माण के क्षेत्र में राज्य की विशिष्ट पहचान बना रही है और मेडटेक सेक्टर में नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त कर रही है। नई दिल्ली में 4 से 6 सितम्बर तक भारत मंडपम में आयोजित इंडिया मेडटेक एक्सपो-2025 में मध्यप्रदेश ने अपने अत्याधुनिक मेडिकल डिवाइस पार्क को प्रस्तुत किया। इस दौरान 5 सितम्बर को आयोजित "स्ट्रेंथनिंग इंडियाज मेडिकल डिवाइस पार्क्स" सत्र में राज्य के प्रयासों और विक्रम उद्योगपुरी की उपलब्धियों को विशेष रूप से रेखांकित किया जाएगा। प्रथम दिन एक्सपो में एमपी पवेलियन निवेशकों के आकर्षण का केंद्र रहा, जहाँ उपस्थित उद्योगपतियों ने उद्योग विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद कर राज्य में उपलब्ध प्रोत्साहनों और अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विक्रम उद्योगपुरी का मेडिकल डिवाइस पार्क 360 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है। इसमें प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स, 3डी प्रिंटिंग, प्रोटोटाइपिंग, पीसीबी और क्लीनरूम जैसी अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटीज़ उपलब्ध हैं। अपनी श्रेणी में यह देश का अनूठा औद्योगिक परिसर है, जहाँ निवेशकों को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और तेज़ी से उत्पादन शुरू करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।