मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के व्यापार और व्यवसाय के प्रति दृष्टिकोण की देश के ख्यातनाम उद्योगपतियों ने खुलकर सराहना की। देश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों ने एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 की पृष्ठभूमि में शनिवार को मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की स्पष्टवादिता और दृढ़ता की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर उद्योगपतियों के साथ संपर्क और संवाद, निवेशकों के साथ चर्चा के विभिन्न सत्रों का आयोजन मुम्बई के ताज महल होटल में किया गया था। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन सुश्री निसाबा गोदरेज ने निवेश को प्रदेश में संचालित उद्योगों को प्रोत्साहन देने के प्रयासों की वन-टू-वन चर्चा के दौरान सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर प्रदेश में उपभोक्ता उत्पादों का एकीकृत प्लांट स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्लांट में 400 से 500 करोड़ रुपए का निवेश होगा। प्रयास होगा कि आगामी वर्ष में उत्पाद प्रारंभ हो जाए।