मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पटना प्रवास के दौरान इस्कॉन मंदिर जाकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान श्री कृष्ण और राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं के समक्ष नमन किया। उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण चेतना विचार मंच पटना ने आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव का एक विशाल समारोह में अभिनंदन किया। बिहार के साथ ही उड़ीसा की संस्थाओं द्वारा भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया गया।