मेडलर्न का लक्ष्य भारत में चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित करना
09-Oct-2023 05:24 PM 6393
नयी दिल्ली, 09 अक्टूबर (संवाददाता) भारत के अग्रणी अस्पताल प्रशिक्षण मंच, मेडलर्न ने देश में एक लाख से अधिक चिकित्सा पेशेवरों को नामांकित किया है। मेडलर्न द्वारा विकसित प्रशिक्षण मंच पूरे अस्पताल में अपनाने के लिए है और नर्सों (40 फीसदी), डॉक्टरों (20 प्रतिशत) और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा प्रदान करता है। मेडलर्न ने सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों, निजी चिकित्सा संस्थानों और कई गैर-चिकित्सा पेशेवर निकायों सहित 500 से अधिक संस्थानों को सक्षम बनाया है। मेडलर्न के समाधानों को देश भर में बड़ी विशेष श्रृंखलाओं, स्वतंत्र अस्पतालों, एकल विशेष श्रृंखलाओं और स्वतंत्र माध्यमिक, तृतीयक और एकल विशेष इकाइयों द्वारा अपनाया जा रहा है, जिनकी उपस्थिति 30 में से 25 राज्यों में है। स्थानीय भाषा सुविधाओं, माइक्रोलर्निंग, योग्यता और विशेषाधिकारों को पेश करने के अपने अभिनव दृष्टिकोण के कारण मेडलर्न बड़े महानगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ टियर 3 शहरों में भी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। एमएस रमैया, मेडिका, मदरहुड, इंडस, बेथनी, केआईएमएस हेल्थ, येनेपोया, एमजीएम, एस्टर कस्तूरबा मणिपाल अस्पताल, जयपरकाश, सीके बिड़ला, मेहता, धरन, यशोदा और कई अन्य अस्पतालों ने मेडलर्न के साथ साझेदारी की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^