मीणा ने कैंसर प्रिवेंटिव एंड अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वैन को किया रवाना
09-Dec-2021 09:51 PM 3905
जयपुर 09 दिसम्बर (AGENCY) राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज यहां अपने राजकीय आवास से कैंसर प्रिवेंटिव एंड अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वेन की चाबी सौंपकर रवाना किया। श्री मीणा ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के सीएसआर फण्ड के सहयोग से एक करोड़ 20 लाख रूपये कीमत की मोबाइल वैन प्रशासन गाँवों के संग अभियान के दौरान गाँव-गाँव जाकर कैंसर की जांच करेगी। श्री मीणा मंत्री ने बताया कि जो जरूरतमंद एवं गरीब लोग सामान्यतः अस्पताल नहीं आ सकते हैं। कैंसर प्रीवेंटिव मोबाइल वैन उनके लिए बेहद कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कैंसर प्रिवेंटिव मोबाइल वैन के जरिए शुरूआती स्टेज में कैंसर की पहचान की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि वैन में मुख्य रूप से स्तन कैंसर, बच्चा दानी का कैंसर, मुंह का कैंसर और फेंफड़ों के कैंसर की निःशुल्क जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि वैन में डिजीटल मेमोग्राफी स्तन कैंसर के लिए, डिजीटल कालपोस्कॉपी बच्चादानी मुंह के कैंसर के लिए, डिजीटल चेस्ट एक्स-रे- फैफड़ों के कैंसर के लिए, इन्डोस्कॉपी जांच मुंह के कैंसर के लिए और तुरन्त निदान एवं अन्य डिसकशन हेतु टेलीमेडिसन की भी सुविधा होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^