22-Sep-2023 03:46 PM
1812
श्रीनगर 22 सितंबर (संवाददाता) चार साल से अधिक समय के बाद जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को ‘नजरबंदी’ से रिहा कर दिया गया और वह श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व भी करेंगे।
पता चला है कि अधिकारियों ने मीरवाइज फारूक को ‘हाउस डिटेंशन’ (नजरबंदी) से रिहा कर दिया है और उन्हें शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व करने की अनुमति भी दे दी है।
मीरवाइज के करीबी सहयोगियों ने कहा कि यहां निगीन में उनके घर के आसपास तैनात पुलिसकर्मियों को आज सुबह हटा दिया गया और उन्हें उनकी रिहाई के बारे में सूचित किया गया।
इत्तेफाक से मीरवाईज की रिहाई तब सामने आई है जब कुछ दिनों पहले उन्होंने नजरबंदी से रिहाई की मांग करते हुए जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का रुख किया था।
मीरवाइज मंजिल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,“चार साल (212 शुक्रवार के बाद) को अवैध और मनमानी कैद के बाद मीरवाइज आज शुक्रवार की सामूहिक प्रार्थना करेगा तथा जामा मस्जिद श्रीनगर में धर्मोपदेश देगा।”
शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए पुराने श्रीनगर में स्थित ऐतिहासिक मस्जिद का दौरा किया।
अलगाववादी नेता मीरवाइज, जो मुख्य मौलाना भी हैं, चार अगस्त, 2019 से ही अपने ‘घर में नजरबंदी’ में हैं। नजरबंदी के ठीक अगले ही दिन यानी पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।...////...