महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर फिर लगाया नजरबंद करने का आरोप, बोलीं- कश्मीर में हालात ठीक होने के झूठे दावे किए जा रहे
07-Sep-2021 01:13 PM 8950
कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर उन्हें नजरबंद करने का आरोप लगाया है। महबूबा ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार कश्मीर में हालात ठीक होने के झूठे दावे कर कर रही है तो दूसरी तरफ मुझे हालात खराब होने का हवाला देते हुए नजरबंद किया गया है। कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत के बाद कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया था। जिसे धीरे-धीरे फिर शुरू कर दिया गया है। mehbooba mufti..///..mehbooba-mufti-again-accused-the-center-of-being-under-house-arrest-said-false-claims-are-being-made-about-the-situation-in-kashmir-315821
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^