13-Feb-2022 11:09 PM
4839
सुलतानपुर, 13 फरवरी (AGENCY) पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के जयसिंहपुर कादीपुर व लंभुआ विधानसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर स्थानीय जनता का वोट मांगा।
मेनका ने जयसिंहपुर के मानापट्टी, आना पुर कादीपुर के कटसारी, कटघरा पट्टी, लंभुआ के मदारडीह एवं कामतागंज में जनसभा कर स्थानीय नागरिकों को केंद्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की।
उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में विकास के एजेंडे पर वोट मांग रही हैं। लखीमपुर कांड में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत पर एक सवाल के जवाब में कहा कि इसके लिए पार्टी को जिम्मेदार ठहराना ठीक नही है।
भाजपा सांसद ने कहा कि देश का गरीब से गरीब आदमी अदालत से न्याय मांगता है, लेकिन कत्ल के आरोपी को यदि इतने कम समय में जमानत दे दी जाएगी तो इस पर लाखों लोगों ने टिप्पणी की है, यह हम सब के लिए चिंता का विषय है।...////...