26-Jul-2023 08:00 PM
1825
नयी दिल्ली 26 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुरूवार को यहां एक अनूठी पहल 'मेरा गांव मेरी धरोहर' का शुभारंभ करेंगे।
श्री शाह ऐतिहासिक कुतुब मीनार में एक भव्य प्रोजेक्शन मैपिंग शो के दौरान आधिकारिक तौर पर इससे संंबंधित वर्चुअल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ करेंगे। यह वर्चुअल प्लेटफॉर्म लोगों को गांवों से जोड़ेगा।
संस्कृति मंत्रालय ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के समन्वय से राष्ट्रीय सांस्कृतिक मैपिंग मिशन के अंतर्गत 'मेरा गांव मेरी धरोहर' परियोजना का शुभांरभ किया है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य एक व्यापक वर्चुअल मंच पर 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 6 लाख 50 हजार गांवों का सांस्कृतिक मानचित्रण करना है। इसके माध्यम से लोगों को भारत की विविध और जीवंत सांस्कृतिक विरासत को जानने का अवसर मिलेगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करना, ग्रामीण समुदायों में आर्थिक विकास, सामाजिक सद्भाव और कलात्मक विकास का मार्ग प्रशस्त करना है।
समारोह में कुतुब मीनार पर एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी होगा, जिसमें भारत के कुछ चुनिंदा गांवों की अलग-अलग थीम दिखाई जाएगी। इस अवसर पर पंचायती राज, ग्रामीण विकास और पशुपालन मंत्रालय के मंत्रियों सहित अन्य सम्मानित अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।...////...