मिलान से आयी फ्लाइट मेेंं डेढ सौ यात्री पाजिटिव
07-Jan-2022 07:55 PM 4361
अमृतसर ,07 जनवरी (AGENCY) इटली से आज अमृतसर इंटरनेशनल हवाई अड्डे पहुंची फ्लाइट में सवार 290 यात्रियों में से आज डेढ़ सौ पाजिटिव मिले । जिला सिविल सर्जन चरनजीत सिंह ने आज यहां बताया कि यात्रियों के यहां पहुंचने पर उनका कोरोना टैस्ट कराया गया और डेढ़ सौ यात्री पाजिटिव पाये गये । उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कल इटली से आयी फ्लाइट से आये यात्रियों में से सवा सौ पाजिटिव पाये गये थे और उनमें से अस्पताल से भागे तेरह मरीजों को पकड़ लिया है तथा उनका इलाज चल रहा है। डा0 चरनजीत सिंह ने कहा कि परिजनों के विरोध पर आज आये यात्रियों में से 75 की फिर से जांच के आदेश दिये हैं। एयरपोर्ट पर बनी लैब की जांच कराने की भी उन्होंने बात कही है । यात्रियों के परिजनों ने शोर शराबा कर कहा था कि हमारे लोगों की इटली में कोरोना जांच की गई थी तो भारत की धरती पर उतरते ही उन्हें कोरोना कैसे आ गया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^