02-Nov-2021 04:53 PM
8102
रांची | जिला की पुलिस ने सोमवार की देर रात जांच अभियान चलाकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एक उग्रवादी को कारतूस, उग्रवादी संगठन का पर्चा, रसीद व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है। इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर उपर टोली का रहने वाले सकराजीत गोप उर्फ गुरु है।
उन्होंने बताया कि सोमवार की रात उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के कुछ लोग हुटार की तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्होंने कर्रा थाना प्रभारी को जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्रा थाना प्रभारी ने चंदापारा व तुमना के बीच में रात को सड़क पर वाहन जांच अभियान चेकिंग लगाया।
इस दौरान रात करीब साढ़े बारह बजे एक मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति को हुटार तरफ से आते देखा गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस के जवानों ने एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि उनके अन्य दो सहयोगी अंधेरे एवं जंगल का फायदा उठाकर हथियार के साथ फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य है। इस संबंध में कर्रा थाना में मामला दर्ज किया गया है।
सकराजीत के खिलाफ पहले से दर्ज हैं सात मामले
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पुलिस ने पांच गोली, पीएलएफआइ का नक्सली पर्चा व चंदा रसीद, रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल, चोरी की अपाची मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 डीटी 4164 आदि बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ कर्रा थाना में चार, खूंटी, धुर्वा व गुदड़ी थाना में एक-एक कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। वाहन जांच अभियान चलाने वाले पुलिस पदाधिकारी व जवानों में कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, कर्रा थाना के पुअनि मनीष कुमारख् लोधमा पिकेट के पुअनि लक्ष्मण उरांव के साथ लोधमा पिकेट के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
arreste..///..militant-arrested-with-stolen-bike-326286