मिनी बॉयज श्रेणी में पदक तालिका में शीर्ष पर रहे अनंतनाग के पर्वतारोही
26-Mar-2022 11:24 PM 5855
जम्मू, 26 मार्च (AGENCY) जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप के पहले दिन शनिवार को अनंतनाग जिले के पर्वतारोही मिनी बॉयज वर्ग की पदक तालिका में शीर्ष पर रहे। जम्मू के आयुक्त राघव लैंगर ने जम्मू-कश्मीर के पर्वतारोहण संघ के अध्यक्ष जोरावर सिंह जामवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम खजूरिया, सुमित खजूरिया और महासचिव शावेटिका खजूरिया की उपस्थिति में स्प्रेलिंग बड्स आईसीएसई स्कूल में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने इसके बाद एसोसिएशन की उपलब्धियों, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जम्मू-कश्मीर के पर्वतारोहियों के उभरने की सराहना की। उन्होंने साहसिक गतिविधियों, विशेष कर खेल चढ़ाई और पर्वतारोहण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में स्प्रेलिंग बड्स आईसीएसई स्कूल के अध्यक्ष राहुल शर्मा, ऐप्पल किड्स इंटरनेशनल प्री स्कूल की प्रिंसिपल बंटलाब आरती शर्मा, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, परेड जम्मू की प्रो. सुमन लता और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कटरा के प्रो. हरपाल सिंह भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। परिणामों के अनुसार अनंतनाग पर्वतारोहियों ने मिनी बॉयज वर्ग में कई पदक जीते। फैजान अहमद खान ने स्वर्ण, मोहम्मद रिधवान ने रजत और इत्यास अहमद ने कांस्य पदक जीता। वहीं मिनी गर्ल्स श्रेणी में किश्तवाड़ की अनन्या विजयी रहीं, जबकि पुलवामा की शेख हफ्जा और उधमपुर की सानवी बंद्राल ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर बालिका वर्ग में जम्मू जिले की सुकृति कुमारी और नमृता सिंह ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि बडगाम की उल्फत फारूक तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर बॉयज में जम्मू जिले के कशिश भारती और युवराज कुमार ने स्वर्ण और रजत जीता, जबकि पुलवामा के मोहम्मद आसिफ भट ने कांस्य पदक प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि शेष श्रेणियों के फाइनल राउंड के मैच रविवार को खेले जाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^