08-Feb-2023 02:39 PM
8627
मुंबई, 08 फरवरी (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी आने वाली फिल्म 'मिसेज फलानी' में नौ अलग-अलग किरदार निभाती नजर आयेंगी।स्वरा भास्कर ने 'मिसेज फलानी' के लिए पुराने जमाने के फैशन को दोहराया है। जिसमें वह नौ अलग-अलग किरदारों को निभाती हुई नजर आएंगी। इन किरदारों की उम्र 30 से 42 साल के बीच होगी, जो 9 अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखती है। स्वरा ,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब जैसे विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखने वाली एक गृहिणी की भूमिका निभाएंगी। स्वरा भास्कर ने कहा, “मिसेज फलानी' मेरे जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म होने जा रही है। निस्संदेह, एक फिल्म में इतने सारे अलग-अलग किरदार निभाना हर एक्टर का सपना होता है।...////...