27-Jul-2023 04:21 PM
4595
सीकर, 27 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को सीकर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर उनका स्वागत किया और उनके साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
श्री मिश्र ने श्री मोदी द्वारा 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम समाप्ति पर राज्यपाल ने हैलीपैड पर प्रधानमंत्री को भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेश के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं सांसद सी पी जोशी मौजूद थे।...////...