15-Aug-2023 11:01 AM
8847
जयपुर, 15 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया एवं पुलिस कर्मियों सहित समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके श्री मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति संकल्प लेने की जरूरत है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से सदैव सतर्कता एवं संवेदनशीलता से कार्य करने के साथ ही अपनी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं सेवाभावना की बनाए रखने का आह्वान किया।
उन्होंने प्रदेश की शान्ति एवं सद्भाव को बनाये रखने के लिए विभिन्न परिस्थितियों में धैर्य एवं सूझबूझ से कार्य कर आमजन का विश्वास हासिल करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
श्री मिश्रा ने इस अवसर पर डीजीपी कानून एवं व्यवस्था राजीव शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) अशोक कुमार गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया।
इस मौके अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुकृति उज्जैनिया एवं ज्ञान प्रकाश नवल, पुलिस निरीक्षक देवेंद्र, छतर सिंह एवं पूरण सिंह राजपुरोहित, उपनिरीक्षक मधु कंवर, सुजाना राम एवं भवानी शंकर को केंद्रीय गृह मंत्री पदक प्रदान किया गया।
श्री मिश्रा ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट्स स्मिता श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस एस सेंगथिर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसडीआरएफ आलोक कुमार वशिष्ठ, उप महानिरीक्षक डॉ रवि, जगदीश चंद्र शर्मा, प्रीति जैन एवं प्रदीप मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस को डीजीपी डिस्क प्रदान की।...////...