08-Mar-2025 12:42 AM
4735
मास्को, 07 मार्च (संवाददाता) विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को यहां रूस के उप विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको के साथ भारत रूस द्विपक्षीय विदेश कार्यालय परामर्श बैठक की सह अध्यक्षता की।
विदेश मंत्रालय के अनुसार विचार-विमर्श के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दृष्टिकोण साझा किए। दोनों पक्षों ने जुलाई 2024 में मॉस्को में आयोजित 22 वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन में प्रगति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच 16 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान कज़ान में बैठक, नवंबर 2024 में नई दिल्ली में आयोजित व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग के 25 वें सत्र और अन्य उच्च स्तरीय कार्यक्रमों के दौरान बनी सहमतियों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई।...////...