विधायक गंगा देवी ने बांटे पट्टे
14-Nov-2021 03:30 PM 6827
जयपुर । माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री शंाति धारीवाल की मंशानुरूप प्रशासन शहरों के संग अभियान के सफल क्रियान्वयन के क्रम में माननीया विधायक बगरू विधानसभा क्षेत्र श्रीमती गंगा देवी ने जेडीए द्वारा जोन-9 का दांतली में आयोजित शिविर का अवलोकन किया एवं मौके पर 25 पट्टे बांटे। इस अवसर पर माननीया विधायक बगरू विधानसभा क्षेत्र श्रीमती गंगा देवी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय के निर्देशन में जयपुर विकास प्राधिकरण एवं जयपुर विकास आयुक्त एवं उनकी टीम द्वारा आमजन को भूखण्डों के पट्टे देने के सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जेडीए द्वारा निरंतर शिविर आयोजित कर पट्टे दिये जा रहे है एवं जेडीए इसी तरह कार्य करता रहे। मानसरोवर जोन कार्यालय में आयेाजित शिविर में जोन - पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण-प्रथम) में निजी खातेदारी की योजना गोविंद नगर के 297 भूखण्ड में से 135 भूखण्डधारियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गये, जिनमें से 60 को डिमाण्ड नोट जारी कर दिये गये है। patta..///..mla-ganga-devi-distributed-pattas-328118
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^