19-Oct-2023 05:11 PM
7139
ग्वालियर, 19 अक्टूबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर की यात्रा पर रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी यहां सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ के अवसर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार श्री मोदी 21 अक्टूबर की शाम विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर ग्वालियर पहुंचेंगे। इसके बाद श्री मोदी, सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
श्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।...////...