18-May-2022 09:18 PM
5309
शिमला,18 मई (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में उनकी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के तहत 31 मई को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आएंगे तथा यहां रिज मैदान पर एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आज यहां वर्चुअल बैठक में कहा कि इस रैली में लगभग 50 हजार लोग और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावा रैली का सीधा प्रसारण भी होगा जिसमें लाखों लोग इस माध्यम से श्री मोदी को देश और सुन सकेंगे। इस रैली को सफल बनाने में भाजपा के 27 मंडलों को लोगों को कार्यकर्ताओं को रैली में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चुनावी साल है तथा हिमाचल और गुजरात में कई बड़े कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री तीन बार हिमाचल के दौरे पर आएंगे और उनके शिमला,चम्बा और धर्मशाला में कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि श्री मोदी अपनी रैलियों के दौरान अपना सम्बोधन केंद्र सरकार की 11 प्रमुख योजनाओं पर मुख्य रूप से केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 31 मई को शिमला से देश के सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। वह केंद्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।...////...