21-Jun-2022 10:13 PM
8887
इटावा , 21 जून (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुलाई के दूसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी बुदेंलखंड एक्सप्रेस वे परियोजना को राष्ट्र को समर्पित कर सकते हैं।
सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बुदेंलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारो से बातचीत में कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शेष काम दस दिन में पूरा करने के निर्देश संबधित अधिकारियो को दिया गया है। सरकार का लक्ष्य जुलाई के पहले सप्ताह में एक्सप्रेस वे चालू करने का है। उन्होने संकेत दिया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जुलाई के दूसरे सप्ताह से यातायात फर्राटा भरने लगेगा।
सूत्रों के मुताबिक जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उदघाटन कर सकते हैं।कुदरैल में एक्सप्रेस वे के निर्माण का जायजा लेने पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने फ्लाईओवर पर अधूरे काम को देखकर नाराजगी जताई और कार्यदाई संस्था को दस दिन के अंदर काम पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर लखनऊ से सीधे कुदरैल के माइल स्टोन 133 पर पहुंचे थे। इसी जगह पर चित्रकूट से बनकर आये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जोड़ा जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव ने यहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर के काम को देखा। फ्लाईओवर पर धीमी गति से जारी कार्य को देखकर नाराजगी जाहिर की। बुदेंलखंड एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर 296 से 280 तक कार से भ्रमण करते हुए उन्होंने टोल प्लाजा, पुलों के स्लैब के अधूरे काम को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट हेड उत्तम कुमार से कहा कि दस दिन के अंदर सभी अधूरे कार्य पूरे कर लिए जाएं।
उन्होने पत्रकारों को बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कार्य काफी तेजी से किया गया है। बहुत कम समय में 296 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो गया है। एक्सप्रेस-वे पर अधूरे काम दस दिन के अंदर पूरे करने का निर्देश दिया गया है और जुलाई के दूसरे सप्ताह में एक्सप्रेस-वे को चालू कर दिया जाएगा।...////...