मोदी और शाह ने मुर्मु से अलग-अलग की मुलाकात
03-Aug-2025 10:22 PM 8229
नयी दिल्ली 03 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से अलग-अलग मुलाकात की । राष्ट्रपति भवन की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट पर सवश्री मोदी और शाह के साथ श्रीमती मुर्मु की अलग अलग मुलाकात के बारे में जानकारी दी गई है। सोशल मीडिया पोस्ट में मुलाकात की तस्वीर भी साझा की गई है। राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की मुलाकात के दौरान क्या बात हुई इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक ही दिन अचानक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। श्रीमती मुर्मु से श्री मोदी की मुलाकात के बाद राष्ट्रपति भवन के सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया,“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।” इसी तरह राष्ट्रपति की श्री शाह से मुलाकात के बाद पोस्ट में कहा गया,“केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।” कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की राष्ट्रपति के साथ मुलाकात संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर बने गतिरोध के संदर्भ में हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि श्री मोदी ने अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क और रूस से तेल खरीदे जाने के विरोध में दंडात्मक शुल्क लगाए जाने के बारे में भी राष्ट्रपति को अवगत कराया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^