मोदी बालकनाथ पर 52 करोड़ कनाडा भेजने के लगे आरोप का दे जवाब: खेड़ा
20-Nov-2023 11:08 PM 5270
जयपुर, 20 नवम्बर (संवाददाता) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं विधानसभा चुनाव में तिजारा से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ पर एक वीडियो में गुजरात के अंगड़िया के रमणिक भाई पटेल के माध्यम से 52 करोड़ रुपए का कालाधन गैर कानूनी रूप से कनाडा भेजने के लगे आरोप का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जवाब देना चाहिए। श्री खेड़ा सोमवार को यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर यू-ट्यूब पर जारी वीडियो प्रदर्शित कर कहा कि बाबा बालकनाथ का हम सब सम्मान करते हैं, नाथ सम्प्रदाय से हैं, हम उनका मन से आदर करते हैं लेकिन कनाडा के निवासी जगमनदीप सिंह ने आज एक वीडियो डाला है, 10-15 दिन पहले भी इन्होंने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर कुछ खुलासा किया था लेकिन श्री मोदी व्यस्त हैं और उन्होंने जवाब नहीं दिया तथा आज आये इस वीडियो में लगाये गये आरोप के आधार पर यह पूछना आवश्यक है कि तिजारा की कौनसी तिजोरी है जिस 52 करोड़ का जिक्र वीडियो में है, वह 52 करोड़ रूपया बाबा बालकनाथ के पास कहॉं से आया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^