24-Sep-2021 09:28 PM
2477
वाशिंगटन 24 सितंबर (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक आज यहां व्हाइट हाउस में शुरू हो गयी।
श्री मोदी श्री बिडेन से व्हाइट हाउस में उनके ओवल रूम कार्यालय में भेंट करेंगे। दोनों नेता बैठक के पहले एकांत में बात करेंगे और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बात होगी।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (अमेरिका) वाणी राव शामिल हैं।
श्री बिडेन ने इससे पहले एक ट्वीट करके कहा कि आज सुबह वह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक के लिए मेज़बानी करेंगे। वह दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत बनाने, एक स्वतंत्र एवं मुक्त हिन्द प्रशांत क्षेत्र स्थापित करने के लिए और कोविड महामारी एवं जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए मिल कर काम करने के इच्छुक हैं।...////...