29-Sep-2023 06:58 PM
3911
जयपुर, 29 सितंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले एवं पांच अक्टूबर को जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण भी करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की हाल में जयपुर में हुई ऐतिहासिक सभा के बाद अब वह राजस्थान के दो जिले चित्तौडग़ढ़ और जोधपुर में विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस किसी भी योजना का शिलान्यास किया, उसका उद्घाटन भी उन्होंने ही किया है। एक समय ऐसा भी था जब राजस्थान में शिलान्यास होते थे लेकिन उनका उद्घाटन करने में सालों लग जाते थे।
उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसने प्रदेश के गौरवशाली, मान-मर्यादा वाले इतिहास को कलंकित करने का काम किया है, प्रदेश में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहें है, कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है, इसकी शुरुआत 2018 के बाद से हुई, जब एक पति के सामने उसकी पत्नी के साथ दुराचार होता है, जब उस घटना का वीडियो सामने आता है।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अपराध की घटनाएं रोज घटित हो रही हैं। जनता आंदोलन करती है लेकिन फिर भी पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाता है। उन्होंने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था के साथ महिला सुरक्षा के मामले में भी पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार इसलिए दोषी है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसी को भी पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं बनाया बल्कि खुद ही उस कुर्सी पर काबिज है।...////...