03-Dec-2023 07:31 PM
8849
नयी दिल्ली, 03 नवम्बर (संवाददाता) केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की मिली सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि ‘मोदी गारंटी’ पर यह जनता का विश्वास है।
श्री चौबे ने बयान जारी करके कहा,“ सेमीफाइनल में इंडी गठबंधन हाफ हो गया है। 2024 के फाइनल मुकाबले में इंडी गठबंधन साफ हो जाएगा।तीन राज्यों के चुनाव परिणाम से हम सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को विशेष तौर पर बधाई देता हूं। जनता ने भाजपा पर जो अटूट विश्वास जताया है, इसके लिए मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं।"
उन्होंने कहा,“ जो श्रीरामचरित मानस का अपमान कर रहे थे, गोस्वामी तुलसीदास जी को जो लोग गाली दे रहे थे..जिन्होंने सनातन को गाली दी जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। सनातन का श्राप इंडी गठबंधन को लगा है। चुनाव परिणाम ने स्पष्ट संदेश दिया है ‘देश में एक ही गारंटी चलती है, और वह है मोदी की गारंटी’।जो समाज में जातिवाद का जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें भी जनता ने सबक सिखाने का काम किया है।...////...