12-Oct-2023 04:28 PM
7407
अल्मोड़ा,12 अक्तूबर (संवाददाता) उत्तराखंड के एक दिवसीय दाैरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह पिथौरागढ़ के आदि कैलाश और पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की , गूंजी गांव के ग्रामीणों और सैनिकों से भेंट की और इसके बाद अल्मोड़ा जनपद में विश्व विख्यात जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा की।
श्री मोदी ने मंदिर में आरती की, शंख और डमरू भी बजाया। इसके बाद उन्होंने मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के बीच अधिकारियों से बातचीत भी की।अब वह पिथौरागढ़ में स्टेडियम मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
श्री मोदी ने जागेश्वर मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया। मंदिर के मुख्य पुजारी सहित 11 आचार्यों ने मंदिर के द्वार पर स्वस्ति वाचन के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद पूजा संपन्न कराई। प्रधानमंत्री दोपहर 12:10 बजे हेलीकाप्टर से शौकिया थल पहुंचे। जिसके बाद कार से जागेश्वर गए। पनुवा नौला तिराहे के पास स्थानीय लोगों ने उनका अभिवादन किया। उन्होंने कार से बाहर निकलकर भीड़ की ओर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। यहां उन्होंने महा मृत्युंजय और अन्य मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना करके भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय टम्टा और गणमान्य अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने यहां कुमायूं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में मध्याह्न का भोजन ग्रहण किया। साथ ही, अधिकारियों से बातचीत की। अब वह पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे और कई हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे
सुमिताभ, आशा
वार्ता।...////...