मोदी जकलियर-कृष्णा नयी रेलवे लाइन एक अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
30-Sep-2023 05:16 PM 3041
नयी दिल्ली 30 सितंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जकलियर-कृष्णा के बीच नयी रेलवे लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कृष्णा रेलवे स्टेशन से कचेगुडा तक उद्धाटन रेल सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे। यह कार्यक्रम तेलंगाना में महबूबनगर में आयोजित किया जाएगा। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री मोदी कार्यक्रम के दौरान 13500 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यो जिसमें सड़क , पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस एवं उच्च शिक्षा जैसी कई विकासात्मक परियोजनाएं की आधारशिला रखेंगे एवं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। तेलंगाना हाल के दिनों में अपने रेल नेटवर्क में तेजी से बदलाव का गवाह रहा है। चाहे वह नई लाइनों का निर्माण हो, मौजूदा लाइनों का विस्तार हो, रेल लाइनों का विद्युतीकरण हो या नई यात्री सुविधाओं की शुरुआत हो, राज्य ने पहले कभी ऐसा विकास नहीं देखा है। श्री मोदी द्वारा इस परिवर्तनकारी विकास को आगे बढ़ाते हुए जकलियर-कृष्णा के बीच एक नई लाइन राष्ट्र को समर्पित की जा रही है जो दक्षिणी तेलंगाना में रेल विकास की एक नई सुबह की शुरुआत करेगी। तेलंगाना के दक्षिणी जिलों को राज्य की राजधानी और कर्नाटक के रायचूर दोनों से जोड़ने वाले इस मार्ग पर ट्रेन सेवाओं की शुरूआत से क्षेत्र के लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। जकलियर-कृष्णा के बीच 37.48 किलोमीटर की नई रेल लाइन महबूबनगर-मुनीराबाद नई लाइन परियोजना का हिस्सा है जिसे दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। इस खंड का चालू होना परियोजना के पूरे तेलंगाना हिस्से - देवराकाद्र-कृष्णा (65.825 किलोमीटर) के पूरा होने का प्रतीक है। जकलियर-कृष्णा नई लाइन परियोजना लगभग 504.89 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई है। कृष्णा में एक मौजूदा स्टेशन के अलावा चार नए स्टेशन भवन, जकलेयर, मगनूर, मकथल और कुंसी का निर्माण किया गया है। काचीगुडा-रायचूर-काचीगुडा वाया देवराकाद्रा - कृष्णा के बीच एक नई ट्रेन सेवा (डेमू) शुरू की जा रही है। नियमित ट्रेन का संचालन हैदराबाद, रंगारेड्डी, महबूबनगर, नारायणपेट और रायचूर जिलों को जोड़ने वाले काचीगुडा और रायचूर के बीच किया जाएगा। अन्य उपलब्ध मार्गों की तुलना में यह काचीगुडा और रायचूर के बीच सबसे छोटा मार्ग है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह ट्रेन महबूबनगर और नारायणपेट जिलों के लोगों को राजधानी क्षेत्र की ओर परिवहन का एक सस्ता और किफायती साधन प्रदान करती है। यह ट्रेन छात्रों, दैनिक यात्रियों, मजदूरों के लिए बेहद फायदेमंद होगी और नारायणपेट में हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^