04-May-2022 11:44 PM
3062
पेरिस, 04 मई (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज यहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
अपनी चार देशों की यात्रा के अंतिम चरण में श्री मोदी के डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन से यहां पेरिस पहुंचने पर प्रवासी भारतीय समुदाय ने हवाईअड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
बाद में श्री मोदी एलिसी महल पहुंचे जहां श्री मैक्रों एवं उनकी पत्नी ने उनका बहुत ही गर्मजोशी एवं आत्मीयता से स्वागत किया।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पेरिस पहुंच चुका हूं। फ्रांस भारत के सबसे मजबूत सहयोगियों में से एक हैं, जो हमारे देश के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर रहा है।”
उल्लेखनीय है कि श्री मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले श्री मैक्रों से मुलाकात करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेता थे।
दोनों नेता एलिसी पैलेस में आपस में बैठक करने के अलावा डिनर पर प्रतिनिधिमंडलस्तरीय की भी वार्ता करेंगे।...////...